जिले में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण को लेकर डीएमओ की कार्रवाई जारी
जिले में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण को लेकर डीएमओ की कार्रवाई जारी
फर्जी चलान पर खनिज ढो रहे दो हाइवा जब्त
वाहन मालिक,चालक एवं संलिप्त व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज
सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ कर बनाया गया था फर्जी चलान
फर्जी चालान बनाना काफी संवेदनशील मामला,दोषियों पर होगी कठोरणात्मक करवाई:उपायुक्त
जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन को लेकर उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक मे जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार द्वारा कार्रवाई लगातार जारी है.डीएमओ ने सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ करके फर्जी चालान बना कर पत्थर चिप्स ले जा रहे दो हाइवा मालिक एवं चालक पर हरिहरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है एवं ऐसे कार्य में संलिप्त सभी व्यक्तियों को अविलंब चिन्हित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है.
फर्जी चलान बनाने का ऐसे हुआ खुलासा
अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन के दिए गए निर्देश के आलोक में हरिहंगज चेकनाका के पास अंचलाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.इसी दौरान वाहन संख्या जेएच 02 एटी-1843 एवं वाहन संख्या जेएच 03 क्यू-0562 पर पत्थर चिप्स ले जाते पाया गया.जिसके बाद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के द्वारा वाहन चालक से कागजात की मांग की गयी. वाहन चालक द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजात को देखने के बाद शक हुआ जिसके बाद हाइवा को चिप्स समेत जप्त कर थाने में लाया गया एवं इसके पश्चात अंचलाधिकारी के द्वारा जांच को लेकर जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दी गयी.डीएमओ के द्वारा जेम्स पोर्टल पर जांच किया गया तो पाया कि ई-परिवहन चलान 25 दिन पूर्व का है,जबकि वाहन संख्या जेएच 03क्यू- 0562 द्वारा उपलब्ध कराया गया चलान पूर्ण रूप से फर्जी पाया गया.जिस पर डीएमओ ने अविलंब कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक एवं चालक पर हरिहरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी.
फर्जी चलान बनाना काफी संवेदनशील मामला,दोषियों पर होगी कठोरणात्मक करवाई:उपायुक्त
उपयुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकारी दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी चलान बनाना काफी संवेदनशील मामला है.उन्होंने स्पष्ट कहा कि फर्जी चालान बनाने वालों की जांच की जा रही है एवं इस कार्य में संलिप्त व्यक्ति किसी भी कीमत पर बख्सें नहीं जाएगें.
