जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में पोषकों एक्ट कानून को लेकर लगाया गया सेमिनार

लातेहार पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पोषकों एक्ट कानून के बारे में सेमिनार लगाया गया । इस दौरान लातेहार प्रधान जिला एवम सत्र न्यायधीश अखिल कुमार , लातेहार डीसी गरिमा सिंह और लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को पोषकों कानून के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई जहा आये दिन बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना में बृद्धि हो रही है इसको लेकर आम जनता को कैसे इससे निपटा जाए इसको लेकर लोगो को कैसे न्याय मिले लोगो को कानून की जानकारी होनी चाहिए । वही इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा लाभुकों के बीच परिसम्पत्ति का वितरण किया गया 60 वर्ष उम्र वाले के बीच बृद्धा पेंशन , दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल , धोती साड़ी योजना सहित कई योजनाओं का लाभ दिया गया । वही प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार ने बताया लोगो पोषकों एक्ट की जानकारी आम जनता के बीच कम है इसको लेकर कानून की जानकारी दी गई ताकि हो रही घटना में कानून की जानकारी होनी चाहिए इसको लेकर सेमिनार लगाकर लोगो को कानून की जानकारी दी जा रही है । वही लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने कही की आज समाज मे जिस तरह घटना घट रही इसको लेकर लोगो के बीच कानून की जानकारी कम है इसको लेकर लोगो के बीच कानून की जानकारी दी गई है । इस दौरान लातेहार जिले लाभुकों के बीच परिसम्पत्ति का वितरण किया गया है ।