जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक डीसी की अध्यक्षता में हुआ
बच्चे देश के भविष्य है उनके उत्थान के लिए बैंक आगे आएं : डॉ. कुमार ताराचंद (डीसी)

लोहरदगा : उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में सभी बैंकों प्रबंधकों को शिक्षा ऋण संबंधित विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने फिनांसियल लिटरेसी कैंप का आयोजन करते हुए ऋण दिलाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में छात्र-छात्राएं शिक्षा ऋण का लाभ नहीं पाते हैं। बच्चे देश का भविष्य हैं जिनके उत्थान के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है।
केसीसी की समीक्षा में उपायुक्त ने कहा जिला में किसानों को केसीसी दें। इसके लिए किसानों को चिन्हित करने का कार्य बैंक करे। किसानों व जो कृषि के क्षेत्र में कार्य करने को इच्छुक हों उन्हें एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड दिलायें ताकि जिला को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जा सके। यहां की अधिकतर आबादी कृषि कार्यों से ही जीविकोपार्जन करती है।
डीपीएम, जेएसएलपीएस को जिला में ऐसे महिलाओं को चिन्हित करने का निर्देश दिया जो हँड़िया बेचने का कार्य करती हैं। उन्हें चिन्हित करने के पश्चात फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान के जरिये उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
निदेशक, आरसेटी को अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम में हेवी मोटर वाहन चालन को सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, आरसेटी लोहरदगा से प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले युवक-युवतियों को बैंकों की ओर से ऋण भी उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया। बैठक में एसटी – एस सी वर्ग के युवक-युवतियों के बीच ऋण, सीएसआर अंतर्गत बैंकों द्वारा किये जा रहे कार्य, एमएसएमई एडवांस, एसएचजी लिंकेज, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना आदि की समीक्षा की गई। बीमा योजना में क्लेम का निष्पादन करने का निर्देश सभी बैंकों को दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, माननीय सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप, जिला परिवहन पदाधिकारी जया सांखी मुर्मू, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, जिला उद्यान पदाधिकारी सौरभ लोहानी, आरबीआइ के प्रतिनिधि, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
