जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
गिरिडीह:- झारखंड शिक्षा परियोजना, गिरिडीह के तत्वावधान में जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन +2 उच्च विद्यालय गिरिडीह के खेल मैदान में किया गया।
प्रतियोगिता में बालक अंडर-15 और बालक/बालिका अंडर-17 वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकुल राज द्वारा किया गया। उन्होंने खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतीक रूप में फुटबॉल में कीक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना विकसित होती है।
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण एवं जिला शिक्षा विभाग की सराहनीय भूमिका रही।
