जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बधाई के पात्र :– निसार खान

0

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बधाई के पात्र : निसार खान

हजारीबाग : जिला 15 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य निसार खान ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा रात और दिन के कड़ी परिश्रम के बाद हजारीबाग का ऐतिहासिक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का जन्मोत्सव रामनवमी को आपसी एकता, शांति, हर्षोल्लास तथा साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण में संपन्न कराए जाने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन कि सराहना करते हुए बधाई के पात्र बताया है ।
श्री खान ने एक बयान जारी कर कहा है कि हजारीबाग का अंतरराष्ट्रीय रामनवमी सफलतापूर्वक समापन को लेकर जहां एक ओर रामनवमी महासमिति के द्वारा विशेष तैयारी की गई थी वहीं दुसरी ओर रामनवमी संचालन समिति ने रामनवमी के सफल संचालन को लेकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । इधर समाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं की सक्रियता देखी गई तो उधर जिला शांति समिति के सदस्यों का भी बहुमूल्य योगदान रहा है । सबसे बड़ी बात जिस तरह से रामभक्तों ने अपनी अच्छी सूझबूझ का परिचय दिया है जो काबिल ए तारीफ है । उसके लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *