जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग अभियान

0

जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग अभियान

उपायुक्त शशि रंजन के निर्देशानुसार परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने सोमवार रात व मंगलवार को हरहिरगंज व छतरपुर थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया.इस दौरान हरिहरगंज में 40 वाहनों की जांच की गयी व 23 वाहनों को ज़ब्त किया गया.इसी तरह छत्तरपुर में 68 वाहनों की जांच की गयी व इन वाहनों चालकों से बतौर जुर्माना 87 हज़ार रुपये की वसूली की गयी.इस संबंध में डीटीओ श्री हुसैन ने कहा कि यह अभियान आगे भी इसी तरह चलाया जायेगा.उन्होंने सभी वाहन स्वामियों व संचालकों से वाहन के परमिट व फिटनेस से संबंधित सारे कागजात दुरुस्त करने के पश्चात ही वाहन का परिचालन करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *