जिला परिषद सदस्य ने किया सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास.

जिला परिषद सदस्य ने किया सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास.
बरवाडीह:-ं लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र के बी.एस.एन.एल टावर के समीप खोखा दादा मार्ग से शांति निकेतन तक सड़क निर्माण कार्य व रामप्रसाद के घर से नन्दलाल गुरुजी के घर तक नाली निर्माण कार्य का 15 वें वित्त आयोग योजना मद अंतर्गत निर्माण कार्य का पश्चिमी जीप सदस्य सन्तोषी शेखर ने शिलान्यास किया।शिलान्यास समारोह के बाद लोगों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य सन्तोषी शेखर ने कहा कि आज विकास की पहली कड़ी की शुरूआत हुई है। आप सबों को पूर्ण विश्वास दिलाती हूं कि इस क्षेत्र की जो भी समस्या जैसे बिजली, शिक्षा, पानी, सड़क आदि है को आने वाले दिनों में समाधान किया जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और आम लोगों की सक्रिय भूमिका होने से ही इस योजना को सफल हो पाने की बात कही। साथ ही कहा अपने कार्य क्षेत्र में हरसंभव प्रयास कर छोटी से बड़ी सड़कों का निर्माण करवाने का प्रयास करेंगे। खासकर महत्वपूर्ण सड़क हरेक टोले मे हमारा प्रयास रहेगा कि एक भी सड़क ना छूटे। केवल योजना चलाए जाने मात्र से इसकी सफलता सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है बल्कि इसके लिए समर्पित भाव से जनता के हक में पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को तन्मयता के साथ काम करना पड़ेगा।वही मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार,कन्हाई प्रसाद,सुनील सिंह,गोपी सिंह, पवन जायसवाल,अंकित,विजय यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे,