जिला कौशल विकास एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

कौशल विकास के लिए कार्य योजना तैयार कर रोजगार मुहैया कराएं: उप विकास आयुक्त

जिला कौशल विकास एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में आज समाहारणालय सभागार में जिला कौशल विकास एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। उप विकास आयुक्त ने सभी विभाग को अपने स्तर पर कौशल विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने एवं इससे युवक-युवतियों को जोड़कर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में अभियान चलाने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर जिले के अंतिम व्यक्ति तक इसकी जानकारी पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि पलामू में उद्योग, होटल, व्यवसाय, मॉल, साहित्य, रोजगार के अन्य साधन हैं। इसे ध्यान में रखकर कौशल विकास केंद्र में लोगों को प्रशिक्षण करवाये।

श्रम अधीक्षक-सह-जिला कौशल पदाधिकारी एतवारी महतो द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत झारखण्ड कौशल विकास विभाग, राॅची द्वारा पलामू जिले में संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दो(2) दीन दयाल उपघ्याय कौशल केंद्र(आवासीय), दस(10) सक्षम कौशल केंद्र(आवासीय) तथा दो(2) बिरसा कौशल केंद्र(गैर-आवासीय) पलामू जिले में संचालित है। योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की युवाओं के लिए स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता कौशल विकसित करना युवाओं को रोजगार क्षमता में वृद्धि करना और उन्हें झारखंड और भारत के आर्थिक विकास में भागीदार बनाने के लिए सशक्त बनाना, समाज के वंचित वर्ग के युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाले कुशल कर्मी बनाना योजना का मुख्य उद्देश्य है।

यू0एन0डी0पी0 के परियोजना सहायक ने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत् दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना तथा प्रखंड स्तर पर 14 केंद्र संचालित है। प्रशिक्षण केंद्रो में डाटा एंट्री ऑपरेटर, वेयरहाउस एसोसिएट, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट तथा अन्य ट्रेडो का प्रशिक्षण दिया जाता है।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थ केयर, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एवं अन्य तरह के कोर्स का संचालन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ.अनिल सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कौशल विकास केन्द्र के संचालक उपस्थित थे।