झारखण्ड स्टेटस स्टूडेंट्स यूनियन (JSSU ) द्वारा पूर्व घोषित JSSC CGL परीक्षा स्थगित

झारखण्ड स्टेटस स्टूडेंट्स यूनियन (JSSU ) द्वारा पूर्व घोषित JSSC CGL परीक्षा स्थगित करने और CBI जांच के JSSC कार्यालय महाघेराव नामकुम,राँची में किया गया।जहां सभी जिला के छात्र-छात्राओं ने इस महा घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए।अभी जो सूचना मिल रही है। इन छात्रों पर जिला प्रशासन के द्वारा लाठी चार्ज किया गया है।जिसमें दर्जनों छात्र घायल भी हुए हैं।कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है।