झारखंड सरकार से मांग: दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत वाहन चालकों को मिले न्याय और नियमित नियुक्ति
माननीय मुख्यमंत्री महोदय, झारखण्ड सरकार, रांची।
विषय:
झारखण्ड के सभी जिलों में दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत वाहन चालकों की समस्याओं को निराकरण करने के संबंध में।
महाशय,
में दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत वाहन चालकों का दैनिक मानदेय में कटौती कर लिया जा उपर्युक्त विषय के संबंध में अनुरोध पूर्वक कहना है कि झारखण्ड के विभिन्न जिलों रहा है। श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड रांची के द्वारा महंगाई को देखते हुए मानदेय राशि में कुछ राशि वद्धि की जाती है. उसका लाभ झारखण्ड के सभी जिलों में कार्यरत वाहन चालकों को नहीं मिल पाता है और 15-20 वर्षों से कार्यरत चालकों को आउटसोर्स में जबरन डाल दिया गया है और मानदेय भुगतान भी कम दिया जा रहा है जबकि श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड रांची के आधार पर हम सभी कर्मियों का मानदेय 21700/- रूपये निर्धारित है जबकि वर्तमान समय में हमलोगों को मात्र 9105/- रूपये का ही भुगतान किया जा रहा है। साथ ही हम सभी कर्मियों का विगत 1-2 वर्षों का मानदेय भी लंबित है।
माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड सरकार के न्यायादेश W.P.(S)-4907/2022
धर्मेन्द्र सिंह बनाम झारखण्ड सरकार के आलोक में हमारी नियमितीकरण / नियुक्ति नहीं की जा रही है।
अतः भवदीय से सादर अनुरोध है कि हम सभी चालकों/कर्मियों का श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड रांची के द्वारा जारी उचित मानदेय का भुगतान साथ ही पिछले 1-2 वर्षों का लंबित मानदेय भुगतान कराने एवं माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड सरकार के न्यायादेश में पारित आदेश के आलोक में हम सभी चालको को नियमित नियुक्ति कराने की कृपा की जाय।
विश्वासूभाजन
अजीत कुमार
⑧ धनेश रजक
सुबीर चरजर्जी
मुन्टु कुमार
मो० तामउद्वीनश्रीमान् उपायुक्त महोदया, पलामू ।
विषयः-
बकाया दैनिक मानदेय भुगतान करने के संबंध में।
महोदया,
उपर्युक्त विषय के संदर्भ में सादर निवेदन पूर्वक कहना है कि हमसभी जीप चालक, पलामू जिलान्तर्गत विभिन्न विभागों मे दैनिक वेतनभोगी जीप चालक के रूप में कार्यरत हैं। हमसभी का मानदेय लगभग दो वर्षों से बकाया है। मानदेय नहीं मिलने से हमसभी का बाल-बच्चों का पालन पोषण करने / शैक्षणिक कार्य बाधित हो रहा है एवं विद्यालय का फी भी बकाया है और प्राचार्य के द्वारा बच्चों को अपने विद्यालय से निस्कासित कर दिया जा रहा है तथा उपरोक्त मानदेय बकाया संबंधी पूर्व में भी कई बार अपने संबंधित कार्यालय में आवेदन दिया जा रहा है लेकिन इस पर कोई पहल नहीं किया जा रहा है और न ही सहानुभूति पूर्वक विचार किया जा रहा है। उपरोक्त परिस्थिति में हमसभी का परिवार भूखमरी के कागार पर हैं।
अतः श्रीमान से सादर अनुरोध है कि हमसभी का बकाया मानदेय भुगतान कराने की कृपा की जाय।
इसके लिए हमसभी जीप चालक श्रीमान का सदैव अभारी रहेंगे।
अनुलग्नकः- यथोक्त ।
श्रीमान का विश्वासी
manod Kuman
9162122571
Mithilesh kem 9304135947 दिलीप कुमार 7366816778 राजेश कुमार राव 9304135947
R 8-8-25

