झारखंड स्काय मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेमिनार संपन्न ।
झारखंड स्काय मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेमिनार संपन्न ।
संवाद: झारखंड स्काय मार्शल आर्ट्स संघ द्वारा आयोजित एक दिवसीय स्काय ट्रेनिंग सेमिनार में झारखंड से 60 खिलाड़ियों ने भाग लिए जिसमें बोकारो, धनबाद, लातेहार, गढ़वा , पलामू के खिलाड़ियों ने बढ़ा चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने लिए उड़ीसा स्काय संगठन के सचिव एके. सलाउद्दीन एवं उनके सयोगी जाहिद अफज़ल, एस के सलाम, उड़ीसा से आकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिए। मुख्य अतिथि के रूप झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता अविनाश देव आए हुए अतिथियों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में स्काय खेल को आगे बढ़ाने हर तरफ से आपको मदद प्रदान करूंगा। मौके पर झारखंड स्काय संगठन के जिला अध्यक्ष सुमित बर्मन ने कहा की स्काय कश्मीर का ट्रेडिशनल खेल है यह खेल भारत खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त और इसे भारतीय ओलंपिक संगठन ने भी मानता दी है गोवा में आयोजित होने वाली 38वा नेशनल खेल में स्काय खेल शामिल है। मौके पर दो नंबर टाउन थाना के थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। मौके पर झारखंड स्काय संगठन के सचिव दीपक तिवारी, बोकारो के जिला सचिव उमेश नायडू, लोहरदगा के जिला सचिव अमित सिंह, गढ़वा के जिला सचिव मनोज सेंसाई , बिश्रामपुर प्रखंड सचिव डॉ अज्जू सिद्दीकी मौजूद थे।

