झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष ने जिला स्थानांतरित होने पर ट्रैफिक प्रभारी को किया सम्मानित
झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष ने जिला स्थानांतरित होने पर ट्रैफिक प्रभारी को किया सम्मानित।
मेदिनीनगर।झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाकांत दुबे के नेतृत्व में पलामू जिले के ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह के प्रमोशन होने पर जमशेदपुर जिला स्थानांतरित होने को लेकर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया।मौके पर उपस्थित रमाकांत दुबे ने कहा की ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह के कार्यकाल में टेंपो चालक,फुटपाथ दुकानदारों को काफी सहूलियत महसूस हुआ है। इन्होंने अपने कार्यकाल में किसी भी टेंपो चालक और फुटपाथी दुकानदारों को कभी भी परेशान नहीं किया है। ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह के जमशेदपुर जिला स्थानांतरित होने पर टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष सहित टेंपो चालको ने गहरा दुख व्यक्त किया है।वही मौके पर वीरेंद्र राम,प्रेम प्रकाश तिवारी,राजू तिवारी,गौतम पांडेय,पिंटू राम,चंद्रदेव ठाकुर,उपेंद्र राम,नारद नाथ तिवारी,ततीश तिवारी,अजय तिवारी,मिहिर झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
