झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग का संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा जेएसएससी सीजीएल का पहला दिन शांतिपूर्ण हुआ संपन्न

0
aa5c569f-044c-4433-952d-a167c96f777f

पलामू में आज झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग का संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (जेएसएससी सीजीएल) का पहला दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के सभी 16 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। इसमें 4614 परीक्षार्थी शामिल हुए। हालांकि 7476 एडमिट कार्ड जारी किये गए थे। यह परीक्षा कल दूसरे दिन भी होगी। परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलामू के उपायुक्त शशि रंजन एवं एसपी रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से उपरोक्त जानकारी दी। बताया कि परीक्षा को लेकर पांच लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी केन्द्रों पर प्रश्न पत्र निर्धारित समय पर पहुंचाये गए थे। परीक्षा संपन्न होने के बाद सुरक्षा घेरे में ही सभी कांपियां सील कर मंगा ली गयी हैं। बताया गया कि सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति केन्द्रों पर की गयी थी। कदाचार पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गए थे। अधिकारी ने बताया कि सुबह से 1.30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहने का भी फायदा मिला है। कल की परीक्षा के दौरान भी इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। बताया गया कि परीक्षा को लेकर पूर्व रात्रि में ही शहर के सभी होटल एवं लॉज की विशेष जांच की गयी थी। वाहनों की जांच अभियान चलाकर की जा रही है। परीक्षा संपन्न होने के बाद भी सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500