झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने गरीब व असहाय लोगों के बीच किया कंबल का वितरण
अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष तनवीर खान और जेएमएम नेता भोलू मलिक ने कम्बल का वितरण किया

रांची : राजधानी रांची मे विगत दिनों से जारी कड़ाके की ठंड को देखते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष तनवीर खान और जेएमएम नेता भोलू मालिक के नेतृत्व में इस्लाम नगर, पथलकूदवा में शिविर आयोजित कर गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. तनवीर खान ने बताया कि जिस तरह की कड़ाके की ठंड पड़ रही है, पूरी तरह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई लोग ऐसे गरीब व असहाय व्यक्ति हैं, जिन्हें कड़ाके की ठंड में ठिठुर कर रात बितानी पड़ रही है. वैसे लोगों को चिह्नित कर कंबल का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने ने बताया कि 250 से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. भोलू मलिक का कहना है कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि जरूरतमंद को ठंड में राहत मिल सके. उन्होंने सभी से अपील है कि वैसे लोग जो सक्षम हैं, वह भी इस पुनीत काम में आगे आएं और अपने स्तर से लोगों को कंबल उपलब्ध कराएं. कम्बल वितरण के दौरान अहान अज़ीम खान, शकील शमशी, कासिफ खान, टार्ज़न, सहज़ाद, क़ासिम, अमन, इरशाद , सेराज, जूही परवीन समेत कई लोग मौजूद थे.
