“झारखंड को झुकाना नहीं, बचाना है….” BJP ज्वाइन करते ही सीता सोरेन ने इशारों में JMM पर साधा निशाना…कहा नहीं पूरा हुआ मकसद…
झारखंड को झुकाना नहीं, बचाना है….” BJP ज्वाइन करते ही सीता सोरेन ने इशारों में JMM पर साधा निशाना…कहा नहीं पूरा हुआ मकसद….झामुमो से हाथ छुड़ाकर विधायक रही सीता सोरेन ने भाजपा का कमल पकड़ लिया है। दिल्ली में प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में सीता सोरेन ने भाजपा ज्वाइन किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में इशारों-इशारों में झामुमों पर निशाना साधा। सीता सोरेन ने दो टूक कहा कि जिस मकसद के साथ उनके स्वर्गीय पति दुर्गा सोरेन और ससुर शिबू सोरेन ने झामुमो का गठन किया था, वो संकल्प पूरा नहीं हुआ। सीता सोरेन ने झामुमो के श्लोगन झारखंड झुकेगा नहीं, पर वार करते हुए कहा कि झारखंड को झुकायेंगे नहीं, झारखंड को बचायेंगे।
