झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उड़ीसा राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की ली शपथ

0

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उड़ीसा राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की ली शपथ झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज मंगलवार (31 अक्टूबर) को ओडिशा के राजभवन में 26वें राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. ओडिशा के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें राज्यपाल पद की शपथ दिलायी. भुवनेश्वर शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के कई नेता भी शामिल हुए है. बता दें, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को उड़ीसा पहुंचे थे. सोमवार को शपथ लेने से एक दिन पहले रघुवर दास भगवान जगन्नाथ के दरबार पहुंचे. पुरी धाम में भगवान जगन्नाथ का दर्शन पूजन किया. उन्होंने महाप्रभु से सभी के कल्याण की कामना की. और मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं से मुलाकात की. बता दें, रघुवर दास रविवार को अपने जमशेदपुर स्थित एग्रिको आवास से ओडिशा के लिए पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से उड़ीसा के लिए प्रस्थान किए थे. और सोमवार को वे ओडिशा सुबह पहुचे. वहीं, जमशेदपुर आवास से निकलने से पहले उन्होनें अपने घरों के लोगों से मुलाकात की. साथ ही घर पर आए कार्यकर्ताओं से भी स्नेह पूर्वक भेंट किया और अपने बड़ी बहन से उनके आवास जाकर आशीर्वाद लिया. उसके बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया. जिसके बाद वह नई दिल्ली से चलकर आने वाले पुरषोत्तम एक्सप्रेस से ओडिशा के लिए प्रस्थान कर गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *