झारखंड के पलामू-गढ़वा को नितिन गडकरी की बड़ी सौगात, 3 जुलाई को देंगे 1129 करोड़ की सड़क का तोहफा, बोले MP बीडी राम.
पलामू के सांसद बीडी राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र में शंखा से खजूरी तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तीन जुलाई को इस सड़क का उद्घाटन करेंगे. इस सड़क की लागत 1129.48 करोड़ है. शंखा से खजूरी के बीच 22.73 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है. सांसद बीडी राम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह सड़क रांची से लेकर वाराणसी तक बनायी जा रही है. रांची-वाराणसी नेशनल हाईवे पहले नेशनल हाईवे-75 के नाम से जाना जाता था, अब इसका नाम बदलकर नेशनल हाईवे-39 हो गया है. रांची-वाराणसी नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य छह चरणों में किया जाना है. इस पर आठ हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे!
गढ़वा बाईपास की भी सौगात देंगे नितिन गडकरी
राष्ट्रीय राजमार्ग के पहले चरण का निर्माण कार्य रांची से कुड़ू तक पूरा हो गया है. दूसरे चरण का निर्माण कार्य पलामू जिले के शंखा से गढ़वा जिले के खजूरी तक होना है. यह निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है. नेशनल हाईवे-39 को गढ़वा बाईपास के नाम से भी जाना जाता है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तीन जुलाई 2025 को इसका उद्घाटन करेंगे. सांसद ने बताया कि गढ़वा बाईपास का निर्माण पूरा होने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. सांसद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपील की गयी है!
छह चरणों में पूरा होगा नेशनल हाईवे-39 का काम
सांसद बीडी राम ने बताया कि नेशनल हाईवे-39 का निर्माण कार्य छह चरणों में पूरा किया जाना है. इसमें पहले सेक्शन में कुड़ू से उदयपुरा तक सड़क (38.60 किलोमीटर) बनेगी. इसकी लागत 1274. 82 करोड़ है. इसके काम की शुरुआत सितंबर में शुरू हो जायेगी, जबकि सेक्शन दो में उदयपुरा से भोगु 49. 94 किलोमीटर है. इसकी लागत 1436. 80 करोड़ है. इसे अक्टूबर 2026 में पूरा कर लिया जायेगा. सेक्शन तीन के तहत भोगु से शंखा 49.33 किलोमीटर है. इसकी लागत 1517.87 करोड़ है. इसे नौ नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा. सेक्शन पांच में खजूरी से विंडमगंज 41.06 किलोमीटर का निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी लागत 1436.49 किलोमीटर है. इस कार्य को 15 सितंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, शिवकुमार मिश्रा प्रफुल्ल कुमार सिंह, विजय ओझा मौजूद थे!
