झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन द्वारा छात्राओं को धमकी देता हुआ वीडियो वायरल

0

वार्डन ने छात्रों को धमकाया जिसने शिकायत की उसका नाम बताओ नहीं तो मेस बंद कर दूंगी भूख लगने पर खाना मांगोगी तो बाहर का पिल्लू डालकर खिलाऊंगी
छात्रों को धमकाते हुए वीडियो हुआ वायरल

एंकर:- लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन द्वारा छात्राओं को धमकी देता हुआ वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है छात्राओं का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने विद्यालय निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों से भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर दी थी। वीडियो गुरुवार की बताई जा रही है।

Vo1
वायरल वीडियो में प्रभारी वार्डन जिंदी रोश सभी छात्राओं को मैदान में खड़ा कर सजा के तौर पर हाथ उठा खड़ा होने बोली साथ ही पूछ–ताछ कर रही है। वायरल वीडियो में वह बोल रही है कि सोमवार के दिन पदाधिकारी आए थे तो कौन क्लास वाली खाना पीना के बारे में कंप्लेन की थी, जिसपर सभी बच्चे एक स्वर में जवाब देते हुए कहते है हमलोग सबकोई कंप्लेन किए थे। जिसके बाद वार्डन बोलती है कि मुझे नाम सहित पता है कि किसने बोला है, हम उनमें से नही है, हम हॉस्पिटल से निकल रहे थे और मुझे डांट मिला है, आखिर क्या चीज तुमलोग को नही दिए है, कौन सिखाया सबकोइ बोले थे बोलने के लिए, मैडम बोले है कौन बोला, एक जुट वाला नही चलेगा, तुमलोग सोच रखी है न कि मैडम को जिसतरह से तुमलोग प्रताड़ित की थी हम उनमें से नही है, हम दस गुना आगे वाले है, दिमाग से भी कर्म से भी हर चीज से, कौन कंप्लेन की थी नाम बोलो और अपने आप हाथ ऊपर उठाओ, जो बोली थी, ठीक है जबतक नही बताओगी मेस बंद करो, इनलोगों का भूख जब मांगेगा तो हम बाहर का पिल्लू उठाकर डालकर इनलोग को खिलाएंगे। कौन कौन किचन में था उस दिन चलो बताओ।

क्या है…. पूरा मामला – 29 अप्रैल को बूथ निरीक्षण करने आए भूमि संरक्षण के पदाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा को बच्ची लोग मिल कर शिकायत की थी खाना अच्छा नही मिलता है तब बूथ निरीक्षण करने आए भूमि संरक्षण के पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी सूचना दी ।

वही वायरल दूसरे वीडियो में बच्ची लोग से आटा को चलनी के मदद से साफ करवाया जा रह है जिसमे साफ दिख रहा है की आटा से कीडा निकल रहा है ।

Vo2 वही इस मामले पर डीसी गरिमा सिंह ने कहा कि मामला आज हमारे सामने आया है वायरल वीडियो जो महुआडांड़ के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का हैं इस पूरे मामले की जांच हम जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किए हैं कि तीन दिनों के अंदर जांच करके दिन और जांच में जिस तरह से आएगा उसे तरह से नियम संगत कार्रवाई की जाएगी ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *