झामुमो नेता अध्यक्ष दीपू चौरसिया ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री एवं फल वितरण

झारखंड मुक्ति मोर्चा व्यवसाय प्रकोष्ठ के पलामू जिला अध्यक्ष दीपू चौरसिया के द्वारा घाट पर जा रहे हैं छठवृतियों के बीच नारियल फल अगरबत्ती की सेवा देते हुए छठी मैया के आशीर्वाद से छठी मैया का सेवा करते हुए छठी मैया सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें दीपू चौरसिया ने कहा यह छठ महापर्व हमें सिखाता है परिवर्तन ही दुनिया है आज डूबता हुआ सूरज तो कल उगता हुआ सूरज हर दुख की बात हर सुख होती है आज मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च हर जगह भीड़ ऐसे ही नहीं होती है कुछ तो सच्चाई है और यही सच्चाई के माध्यम से हमको और आपको चलना है और जीना है बाकी ईश्वर और प्रभु और छठी मैया की कृपा