जेएसएलपीएस के तहत जंघासी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जेएसएलपीएस के तहत जंघासी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पलामू जिला के पाटन प्रखंड के जंघासी पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या -216 मे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,पंचायती राज,स्कूली शिक्षा एवं ग्रामीण विकास विभाग जेएसएलपीएस के तहत बुधवार को सामाजिक सुधार उप समिति दीदी और जेंडर सीआरपी आरती कुमारी के नेतृत्व पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित महिला एवं किशोरियों को सामाजिक सुधार उप समिति दीदी जेंडर सीआरपी आरती कुमारी ने सीबीई गोद भराई,अन्नप्राशन कार्यक्रम पर प्रथम सुनहरे 1000 दिवस की महत्व पर चर्चा,किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के लिए एनीमिया जागरूकता,मातृ एवं शिशु देखभाल और पोषण सुनिश्चित करने के लिए पुरुष सहभागिता संबंधित टीएचआर एवं स्थानीय खाद पदार्थ और मोटे अनाज के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए चर्चा की गई। इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सुप्रिया देवी,सहायिका राधा देवी,जल सहिया सुमित्रा देवी,दीप्ति सिंह,अंजनी कुमारी रीता देवी अनीता देवी सविता देवी रेखा देवी सहित कई महिलाएं एवं किशोरी उपस्थित रही।
