जीएन कान्वेंट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी: नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाई नवाचार की उड़ान
जीएन कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नन्हे वैज्ञानिकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई अपनी प्रतिभा कौशल। प्रयोग ही वह कसौटी है, जो वैज्ञानिक सत्य को कल्पना से अलग करती है। स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद मदन प्रसाद केशरी एवं उपप्राचार्य बसंत ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन निदेशक मदन प्रसाद केशरी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर निदेशक महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान ही जीवन का आधार है। आज का युग विज्ञान का युग है और ऐसे आयोजनों से बच्चों में छिपी प्रतिभा और उनकी जिज्ञासा को एक सही मंच मिलता है। उनमें नवाचार का प्रयोग की कौशलता आती है। विज्ञान प्रदर्शनी की उपयोगिता पर बल देते हुए निदेशक मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि यह विद्यार्थियों में अनुसंधान और अन्वेषण की भावना को बढ़ावा देती है। इसके माध्यम से वह अपनी समस्याओं का समाधान खोजने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण का उपयोग करना सीखते हैं। इसके अलावा यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को टीमवर्क, संचार कौशल और सार्वजनिक प्रदर्शन की कला भी सीखाता है। प्रदर्शनी शुरू होते ही विभिन्न विद्यार्थियों ने अपनी परियोजनाएं प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने सौर ऊर्जा, अंतरिक्ष उपग्रह, जल विद्युत, जनरेटर, स्वचालित ट्रांसफार्मर,रिमोट मॉडल, स्मार्ट सिटी, फायर स्टेशन, सिक्योरिटी हाउस आदि का बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया। अभिभावकों ने भी प्रदर्शित विभिन्न मॉडलों को देखा और भूरी-भूरी प्रशंसा की। विद्यालय के निदेशक ने प्रत्येक बच्चों से प्रोजेक्ट एवं प्लान के विषय में बच्चों से वार्ता की जिसे कि बच्चों ने बड़े ही आत्मबल के साथ जवाब दिया। वहीं विज्ञान शिक्षकों में वीरेंद्र शाह, मुकेश भारती,शालिनी कुमारी आदि ने विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों द्वारा दिए गए विवरणों का मूल्यांकन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को निदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेंडल देकर सम्मानित किया गया। मंचसंचालन कृष्ण कुमार के द्वारा जबकि उपस्थित विभागों में विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अध्यापन संतोष प्रसाद ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक नीरा शर्मा, दिनेश कुमार, विकास कुमार, नीलम कुमारी, चंदा कुमारी, श्वेता कुमारी, वर्षा कुमार,शिवानी कुमारी, सुनीता कुमारी, पूजा प्रकाश, एवं जूनियर वर्ग इंचार्ज खुर्शीद आलम की भूमिका सराहनीय रही।

