जापनदाह जलप्रपात तीन स्टेप की किलकारियाँ अपनी खूबसूरती को बिखरते हुआ झरना
नये वर्ष के लिए जापनदाह झरना सैलानियों को आकर्षित कर रही है:

प्रशासन व सरकार पहल करे तो बन सकती है बेहतर पर्यटन स्थल।
प्रशासन पहल करें तो जापानदह जलप्रपात बेहतरीन पर्यटन स्थल बन सकता है : कामिल टोपनो (मुखिया)
ब्यूरो चीफ लोकजीत सवेरा लोहरदगा :किशोर कुमार वर्मा
लोहरदगा/किस्को : झारखंड के लोहरदगा जिला शुरू से ही पर्यटन नगरी के रूप में पूरे झारखंड राज्य एवं देश-विदेशों में अपनी पहचान स्थापित कर दिखाया है। जिले के किस्को, पेशरार, कुड़ू, भंडरा और सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे जलप्रपात व झील,नदियां कुदरत ने तोहफा के तौर पर जिलेवासियों को दिया है। जिससे लोहरदगा जिलावासी खुद को काफी खुशकिस्मत और गौरवान्वित महसूस करते हैं। उल्लेखनीय है कि किस्को प्रखंड अंतर्गत अति दुर्गम व उग्रवाद प्रभावित ग्राम पंचायत देवदरिया के ग्राम बरपानी में एक ऐसी जगह है जहां की सुंदरता हर आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। बात कर रहे हैं बरपानी के जापानदह जलप्रपात का। यहां की घटायें सैलानियों को अपनी खुबसुरत पिकनिक स्पाट पर खींची चली जाती है। सैलानी खुद को रोक नहीं पाते हैं और स्वतः जापानदह जलप्रपात के आगोश में जा पहुंचते हैं। बता दें कि देवदरिया पंचायत क्षेत्र पहाड़ों से घिरा हुआ पंचायत है जहां पर हरे-भरे पेड़ पौधे यूं तो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्रबिंदु बना रहता है। ऐसे में बरपानी गांव के समीप पर कुदरत द्वारा स्थापित की गई जापानदह जलप्रपात जिलेवासी के अलावा दूसरे जिले व राज्य के सभी क्षेत्रों से पिकनिक मनाने आने वाले सैलानियों के लिए नये साल पर पूरी तरह से सज कर तैयार है। बताते चलें कि यहां पर तीन स्टेप से पानी की किलकारियां अपनी खूबसूरती को बिखरते हुए झरना से होकर गुजरती है और पानी की किलकारियां सैलानियों के बीच मनमोहने का काम करती है। सैलानी जापनदह जलप्रपात की बिखेरती हुई सुंदरता का दिन ब दिन कायल होने लगे हैं। ज्ञात हो कि दिसंबर महीना और वर्ष 2025 की समाप्ति होने को है और नये वर्ष 2026 का आगमन होने वाला है ऐसे मे यहाँ आने वाले सैलानी नये पिकनिक स्थल पर नये साल का गर्मजोशी के साथ जश्न मना सकते है। इधर जोबांग थाना क्षेत्र के ग्राम बरपानी में स्थित जापानदह जलप्रपात की खूबसूरत वादियां में सैलानी आने वाले नये वर्ष को अवसर के रूप में मनाये जाने को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
“सैलानी ऐसे जा सकते हैं जापानदह जलप्रपात”::
(जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित देवदरियां पंचायत अंतर्गत जापानदह जलप्रपात जाने हेतु सैलानी किस्को प्रखंड होते हुए नवाडीह पंचायत और पाखर पंचायत से होकर रिचुघुटा मुख्य पथ होते हुए बहाबार नदी पार करने के बाद बरपानी मोड़ से ढेंगरपानी से पूरब होते हुए कच्ची सड़क से गुजरकर जापानदह जलप्रपात आसानी से पहुंच सकते हैं। )
किस्को प्रखंड के ग्राम पंचायत देवदरिया मुखिया कामिल तोपनो ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के ग्राम बरपानी पर स्थित जापनदह जलप्रपात के विकास हेतु प्रशासन और सरकार पहल करे तो जापानदह जलप्रपात बेहतर पर्यटन स्थल बन सकती है। मुखिया ने कहा कि यदि जापानदह जलप्रपात स्थल का विकास कर दिया जाए तो अन्य पर्यटन स्थल की तरह जापनदह जलप्रपात में प्रति दिन आगंतुकों का हुजूम उमड़ पडे़गी जिससे क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार भी मिलेगा और सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी हो सकती है।
अगले दिन से कोई दूसरी पर्यटन स्थल की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रातः आवाज़ का अंक पढ़ते रहे :, किशोर कुमार वर्मा (ब्यूरो चीफ लोहरदगा )
