जंगली हाथियों के झुंड ने धान की फसल को पहुंचाया नुकसान

जंगली हाथियों के झुंड ने धान की फसल को पहुंचाया नुकसान
बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के शेरेगड़ा पंचायत स्तिथ बागोता गटोला में मंगलवार की देर रात लगभग 18-20 की संख्या में आए हाथियों के झुंड ने कई एकड़ में लगे धान के फसल को चट कर गए । ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड एकाएक गांव में आ धमका और किसान बलकू भुइयां खेत से लगे धान,आलू,केतारी की फसलों को नुकसान पहुंचाया एवं चट कर गए ।इसके अलावा किसान डोमन साव, दीपक साव, कैलाश साव कूटू साव, झारी साव समेत कई किसानों के लगभग 10 एकड़ में लगे धान की फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया।घटना की सूचना पाकर भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा घटना स्थल पर पहुंच नुकसान का जायजा लेते हुए बालूमाथ वन विभाग को घटना की जानकारी दी इसके बाद वन विभाग के पंचायत प्रभारी धनंजय कुमार ने पीड़ित किसानो के फसल नुकसान का मुवावजा जल्द से जल्द दिलवाने की बात कही।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने कहा की सरकार द्वारा हाथियों को इस जोन से भागने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।एवम लंबित मुआवजा भी नही दिया जा रहा । मौके पर रमेश भुइयां बालकू भईया दिनेश उरांव जयराम उरांव संतोष उरांव महेंद्र उरांव रामजी उरांव समेत कई ग्रामीण जनता मौजूद रहे।