जंगल में मिली युवक की अधजली लाश, इलाके में दहशत,
जंगल में मिली युवक की अधजली लाश, इलाके में दहशत
गंगापुर सिटी के बामनवास थाना क्षेत्र में एक शख्स की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई. लाश मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए और घटना की सूचना पुलिस को दी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बामनवास अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया।
शख्स की शिनाख्त बीस वर्षीय राजेश कुमार योगी पुत्र छोटेलाल निवासी अमावरा के रूप में हुई है। बामनवास थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया युवक की मौत जलने से होना ही मान रही है।
पुलिस अफसर ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट हुई है और घटना को मर्डर से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
