जंगल की अवैध कटाई पर वन विभाग मौन, प्रतिदिन 50 बोझा लकड़ी की कटाई
जंगल की अवैध कटाई पर वन विभाग मौन, प्रतिदिन 50 बोझा लकड़ी की कटाई
केतार। प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध कटाई हो रही है। प्रतिदिन लगभग 50 बोझा ओझा लकड़ी काटकर महिलाओं ला रही है। इसके बावजूद वन विभाग पूरी तरह मूकदर्शक बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि दिनदहाड़े जंगल से लकड़ी काटकर ले जाया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी रही तो आने वाले समय में पर्यावरण संतुलन पर गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा।
वन विभाग हरगांव में अध्यक्ष और सदस्य का चुनाव कराया गया है परंतु अध्यक्ष सदस्य किसी काम का नहीं अवैध लकड़ी कटाई हो रहा है और उनके सामने जा रहा है फिर भी उनको बोलना नहीं
ग्रामीणों ने वन विभाग से अवैध कटाई पर रोक लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

