लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी मतदान जारी है. इस बीच यहां से PDP की प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि पीडीपी के पोलिंग एजेंट्स को गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई जगह EVM खराब होने की शिकायतें आ रही हैं.