इस्माइल हानिया की हत्या का खुला राज, जाने कैसे और कितने बजे हुई हत्या

हमास चीफ इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या कर दी गई. हानिया ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस समारोह के कुछ घंटे बाद ही हवाई हमले में हानिया की मौत हो गई. हमास ने इस हमले के पीछे इजरायल का हाथ बताया और बदला लेने की धमकी दी है. हालांकि, इजरायल ने इस हमले पर अब तक चुप्पी साध रखी है.
इस्माइल हानिया की हत्या कैसे हुई, यह अभी भी गुत्थी बनी हुई है. हालांकि, अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावा किया जा रहा है. उधर, हमास ने आरोप लगाया कि इजरायली एयरस्ट्राइक में हमास नेता हानिया की मौत हुई है. ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा कि अभी हमले की जांच की जा रही है, यह कैसे हुआ… इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.