इस्लामिक स्टेट पर US का बड़ा वार! इराक में जॉइंट ऑपरेशन में 15 आतंकी ढेर

पश्चिमी ईराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर बड़ा एक्शन हुआ है. वहां पर अमेरिका और इराक की फौज की रेड में लगभग 15 ऑपरेटिव्स (संचालकों) को मार गिराया गया है. यह जानकारी शनिवार (31 अगस्त, 2024) को सेंटकॉम के हवाले से न्यूज एजेंसी ‘एपीएफ’ की ओर से दी गई. हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान 6 अमेरिकी सैनिक भी घायल हुए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और इराक के सैनिकों ने यह कार्रवाई इराक के अनबर रेगिस्तान में की. यह जॉइंट ऑपरेशन अमेरिका और इराक के बीच एक महत्वपूर्ण भागीदारी को दर्शाता है, क्योंकि अमेरिकी सेना इराक और सीरिया में अपने क्षेत्रीय नुकसान के बाद इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ़ लगातार प्रयास कर रही है.