इस्लामिक जिहाद के कमांडर समेत 5 लड़ाकों को किया ढेर, ईरान को भी दी कड़ी चेतावनी

मिडिल-ईस्ट में तनाव इस वक्त चरम पर है. इस बीच इजरायली सेना ने शनिवार (31 अगस्त) को दावा किया है कि उसने आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद मूवमेंट से जुड़े एक कमांडर और 4 अन्य आतंकियों को मस्जिद में मार गिराया है. वहीं, इसराइली सेना कब्जे वाले वेस्ट बैंक में बड़ा सैन्य ऑपरेशन चला रही है. जिसमें ये आतंकी मारे गए हैं.
ये हमला इसलिए खास था क्योंकि अब तक इजरायली सेना सिर्फ गाजा को टारगेट कर रही थी लेकिन अब इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक को भी निशाने पर लिया है. इजरायली सेना का दावा है कि उसनेमुहम्मद जाब्बर को मार गिराया गया है, जिसे लोकल लेवल पर अबूशुजा के नाम से जाना जाता था. जोकि, नूर शम्स रिफ्यूजी कैंप के पास ही लड़ाकों के एक नेटवर्क का प्रमुख था.