इस नवरात्रि भक्तों की सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण- ज्योतिषाचार्य पंडित अवध बिहारी मिश्रा


भक्तों के लिए जारी किए शुभ मुहूर्त समय सारणी एवं पूजन विधि
पलामू समेत झारखंड के प्रसिद्ध स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य सह पूर्वांचल ज्योतिष संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित अवध बिहारी मिश्रा ने पांकी स्थित अपने आवास से गुरुवार को पत्र जारी कर आगामी पर्व शारदीय नवरात्र को लेकर तिथि शुभ मुहूर्त समय सारणी एवं पूजन विधि की विस्तृत जानकारी साझा की है। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अवध बिहारी मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष मां भगवती गजारूढा हो धराधाम में आएंगी एवं गजे देब्या आगमनं फलं सुवृष्टि योग: यथार्थ इस वर्ष मां भगवती हाथी पर सवार होकर आएंगी जो भक्तों के लिए काफी फलदायक एवं अत्यंत सुखद होगा। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर सोमवार को कलश स्थापना प्रातः 7:45 के पश्चात होगा, वहीं 28 सितंबर रविवार को विल्वाभिमंत्रणम बेल पूजा उदय गामिनी तिथि में ही करें, 29 सितंबर दिन सोमवार दुर्गा सप्तमी, नव पत्रिका प्रवेश ,महानिशा पूजा रात्रि 11:35 से 12:25 तक एवं 30 सितंबर मंगलवार को महाष्टमी संधी पूजा दिन 12:35 से 2:55 तक एवं 1अक्टूबर बुधवार को महानवमी व्रत एवं दो अक्टूबर को विजयदशमी है, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:32 से एवं 12:24 तक वहीं विजय मुहूर्त 1:55 से 2:45 तक है म।
इस वर्ष मां भगवती हाथी पर सवार होकर आएंगी एवं डोली से गमन करेंगी जो भक्तों के लिए विशेष लाभकारी होगा।
