इंटर डिस्टिक अंडर 14 बॉयज टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रांची ने जीता
जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 बॉयज टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में रांची ने लोहरदगा को 19 रनों से पराजित कर ग्रुप ए के मुकाबले में पूरे अंक अर्जित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
गुमला के तेलंगा खड़िया स्टेडियम में आयोजित इस उद्घाटन मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रांची की पूरी टीम 29 ओवर में 140 रनों पर सिमट गई।
रांची की ओर से रवि राज ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली। धीरज और प्रांजल के 17/17 रनों की पारी और सूर्यमान और यशराज के 11/11 रनों के योगदान की बदौलत रांची ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। लोहरदगा की ओर से अनिरुद्ध कुमार ने 8 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
वहीं रणवीर शहदेव ने 5 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल लिए। पवन, देवदीप और तन्मय में एक एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोहरदगा की पूरी टीम 38 ओवर में 121 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से देवदीप राय ने सर्वाधिक 30, अर्जुन 26 तन्मय ने 21 रनों की पारी खेली।
वहीं रांची की ओर से यशराज सिंह ने 8 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। रवि राज ने 8 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट, मोहित, धीरज ने एक एक विकेट अर्जित किए। उत्कृष्ट उम्दा प्रदर्शन के बदौलत रांची के यशराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जे एस सी ए द्वारा प्रतिनियुक्ति एल ओ आलोक राय और टी आर डी ओ प्रकाश मुंडा ने मैन आफ द मैच की नकद राशि 5000 और ट्रॉफी यशराज को देकर पुरस्कृत किया।
जे एस सी ए द्वारा प्रतिनियुक्त अंपायर अजय पाठक और संजीव रंजन के साथ स्कोरर लखन पाल ने अपनी भूमिका निभाई।
मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, मनोज चौधरी, विमल कुमार, ज्ञान प्रकाश, चंद्रशेखर शाहदेव, आकाश आनंद, शशि कुमार, आदि मौजूद थे।
