इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के लिए कार रैली का आयोजन किया
इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के लिए कार रैली का आयोजन किया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अपराजिता के तहत, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनंदा बक्सी द्वारा दिए गए लक्ष्य के अंतर्गत इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन ने सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के लिए भव्य कार रैली का आयोजन किया।
इस रैली में 20 कारों के साथ 40 से अधिक सदस्य शामिल हुए। गिरिडीह की व्यस्त सड़कों पर निकली इस रैली ने लोगों को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। हर कार को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता और रोकथाम से जुड़े स्लोगन और बैनरों से सजाया गया था, जिससे यह आयोजन बेहद आकर्षक और प्रेरणादायक बना।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम सहाय द्वारा गुब्बारे उड़ाकर की गई। इसके अलावा, सबसे सुंदर और संदेशपरक तरीके से सजाई गई तीन सर्वश्रेष्ठ कारों का चयन किया गया, जिन्हें 8 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा। सचिन राखी झुनझुनवाला की गाड़ी को सर्वश्रेष्ठ गाड़ी पुरस्कृत किया गया वहीं पीडीसी पूनम सहाय की कार द्वितीय और आईपीपी सुमन गौरीसरिया की कर तृतीय स्थान प्राप्त की ।
इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब अध्यक्ष सोनाली तरवे के मार्गदर्शन में किया गया। सचिव राखी झुनझुनवाला, आईपीपी सुमन गौरीसारिया, कोषाध्यक्ष स्मृति आनंद, आईएसओ सुनीता शर्मा और संपादक दीप्ति सिन्हा के साथ क्लब की सभी सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन को भव्य और सफल बनाया।
इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध है और आगे भी इसी प्रकार जनहित में कार्य करता रहेगा।
