इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा मानव सेवा कर नव वर्ष की शुरुआत जोर शोर से किया गया

इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा मानव सेवा कर नव वर्ष की शुरुआत जोर शोर से किया गया
गिरिडीह:- आज दुखहरन नाथ मंदिर के पास निर्मल झुनझुनवाला फैक्ट्री के अंदर ,वहां आसपास के महिलाओं और बच्चों के साथ नव वर्ष की खुशियां मनाया और बहुत सारे प्रोजेक्ट भी किया l
बच्चों को हेल्थ और हाइजीन के ऊपर पीडीसी पूनम सहाय के द्वारा जानकारी दिया गया व उससे संबंधित बहुत ही विस्तार से समझाया गया कि, कैसे साफ सफाई का ध्यान रखना है और साथ ही पर्सनल हाइजीन कैसे रखना चाहिए के बारे में विस्तृत से जानकारी दिया फिर उन बच्चों को गर्म कपड़े और जींस शर्ट, बिस्कुट का पैकेट नाश्ता का पैकेट भी दिया गया।
वहां उपस्थित लड़कियों को क्लब के द्वारा जेंडर इक्वलिटी के ऊपर जानकारी दिया कि आपको अपने बच्चों को किस तरह से साफ सफाई रखना है । साथ ही जेंडर इक्वलिटी का ध्यान रखें।तत्पश्चात इनर क्लब ने अपनी ब्रांडिंग भी वहां पर किया गया।