इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनन्दा बख्शी के आगमन पर एक और यात्री शेड का उद्घाटन किया
इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनन्दा बख्शी के आगमन पर एक और यात्री शेड का उद्घाटन किया
गिरिडीह:- इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनन्दा बख्शी के आधिकारिक दौरे पर पपरवाटांड़ में एक और यात्री शेड का निर्माण करवा कर उसका उद्घाटन किया ।ये शहर में क्लब द्वारा बनवाया गया पांचवा यात्री शेड है ।
इसके अतिरिक्त क्लब के 35वें चार्टर दिवस के अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय में असामाजिक तत्वों से सुरक्षा हेतु बाउंड्री वॉल पर कंटीले तारों से घेराबन्दी करवाई गई ।बच्चों के पीने के पानी और हाथ धोने के लिए अलग अलग नल लगवाए गए ।प्लंबिंग का काम करवाया गया ।इसी अवसर पर क्लब द्वारा बालिकाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन दिए गए । विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवम सभी विद्यार्थियों ने क्लब की सदस्याओं के प्रति इस नेक कार्य को करवाने के लिए आभार व्यक्त किया ।
क्लब की उपस्थित सदस्याएं – डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनन्दा बख्शी , क्लब अध्य्क्ष डॉक्टर रूपाश्री खैतान , क्लब वाईस प्रेसिडेंट हेमा दत्ता , सेक्रेटरी निवेदिता पोद्दार , ट्रेजरर डॉक्टर पायल वर्मा , एडिटर सोनी कंधवे , सी जी आर रेखा तर्वे , डिस्ट्रिक्ट वाईस चेयरमैन रश्मि गुप्ता , पास्ट इंटरनेशनल एडिटर प्रभा रघुनन्दन , पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रुही अहमद , क्लब सदस्या , आराधना , उमा , साध्वी सिंह , चित्रलेखा डे, नौशाबा अहमद , डॉली हलधर आदि उपस्थित रहे।
