इकरा इंडियन प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास मंत्री से की मुलाकात, सड़क समस्या पर दिया ज्ञापन
आज दिनांक 09/12/2025 को एक इकरा इंडियन के प्रतिनिधिमंडल माननीय नगर विकास मंत्री झारखंड सरकार श्री सुदीप कुमार सोनू से मिला और उनको इकरा मस्जिद के बगल वाली सड़क सेंट्रल स्ट्रीट के विषय में ज्ञापन दिया माननीय मंत्री ने पारित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए प्रतिनिधिमंडल को यह अस्वस्थ किया कि आपकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा इस प्रतिनिधिमंडल में इकरा इंडियन के अध्यक्ष फहीम अहमद, पठान तंजीम के अध्यक्ष अयूब राजा खान, ट्रेजरर तौसीफ खान, इकरा इंडियन के मीडिया प्रभारी एकरामा कलाम मौजूद थे!

