इजरायली बंधकों की लाश मिलने से प्रदर्शन, लाखों लोग सड़कों पर उतरे, नेतन्याहू से युद्ध समाप्त करने की मांग

रफाह में मौजूद हमास सुरंग से अमेरिकी युवक समेत 6 बंधकों की लाश मिलने के बाद इजरायल में बवाल मच गया है. रविवार शाम को हजारों की संख्या लोग तेल अवीव की सड़कों पर इकट्ठा हो गए और सरकार से युद्धविराम की मांग करने लगे. बताया जा रहा है कि 7 अक्टूबर को हुए हमास हमले के बाद से यह सबसे बड़ा प्रदर्शन है. रफाह से 6 बंधकों के शव मिलने के बाद लोगों में दर्द और गुस्से की लहर है. इजरायल के लोग बंधकों की रिहाई के लिए युद्धविराम की मांग कर रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इजरायल ने आयोजकों के हवाले से बताया कि तेल अवीव में 3 लाख से अधिक लोग सड़कों पर इकट्ठा हुए. इसके अलावा 2 लाख से अधिक लोगों ने देश के तमाम हिस्सों में प्रदर्शन किया. तेल अवीव में हुए प्रदर्शन के दौरान दिजेंगॉफ स्ट्रीट से आईडीएफ मुख्यालय के शुरुआती गेट तक मार्च निकाला गया. इसमें प्रतीक के तौर छह ताबूतों को भी शामिल किया गया था. टाइम्स ऑफ इजरायल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार की सुबह के बीच बंधकों के सिर पर काफी करीब से गोली मारी गई थी.