इजरायल पर हमले की चेतावनी के बाद हिजबुल्लाह और ईरान आए साथ

हमास चीफ इस्माइल हनिया की मौत के बाद युद्ध के हालात पैदा हो गए हैं. इजरायल और हमास में किसी भी समय युद्ध हो सकता है. इसको लेकर अमेरिका ने भी चेतावनी जारी की है. एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने युद्ध जैसे हालात पैदा होने को लेकर अलर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया कि जी-7 देशों के समकक्षों को उन्होंने कहा कि इजरायल पर ईरान और हिजबुल्लाह का हमला सोमवार को शुरू हो सकता है. वहीं, टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट में बताया गया कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ईरान पर हमला करने की मंजूरी दे सकते हैं, ताकि इजरायल पर होने वाले हमले को रोका जा सके. खबर ये भी है कि इजरायल में इसको लेकर मीटिंग भी चल रही है. इस मीटिंग में इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट और सेना प्रमुख हर्जी हलेवी भी शामिल रहे हैं.