हवाई उड़ान के लिए तैयार किये जा रहे बोकारो एयरपोर्ट

0

उडे देश का हर नागरिक के मकसद से रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत हवाई उड़ान के लिए तैयार किये जा रहे बोकारो एयरपोर्ट से अगले साल के फरवरी महीने में हवाई उड़ान शुरू हो जाएगी इसके लिए सारी कवायद पूरी कर ली गई है। इसके लिए उडडयन मंत्रालय से लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी और उड़ान से संबंधित अधिकारियों का बोकारो दौरा भी शुरू हो गया है।इसी क्रम में आज बोकारो हवाई अड्डे का निरीक्षण करने के लिए भारत सरकार के नागरिक उडडयन मंत्रालय की एक टीम यहां पहुंची और उसने हवाई अड्डे का निरीक्षण करने के साथ-साथ अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। बोकारो से हवाई उड़ान का सपना बोकारो वासियों का दशकों पुराना है और अब यह सपना साकार होने जा रहा है। पिछले कई सालों से बोकारो हवाई अड्डे से कमर्शियल हवाई उड़ान के लिए सुविधाए जोड़ी जा रही हैं और लाइसेंस की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। हवाई अड्डे को लाइसेंस मिलने के साथ ही बोकारो से हवाई उड़ान शुरू हो जाएगी इसी के साथ बोकारो भी हवाई मार्ग के नक्शे पर शुमार हो जाएगा। बोकारो के साथ-साथ दुमका को ही हवाई मार्ग उड़ान का तोहफा मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *