हुसैनाबाद में चैती नवरात्र उत्सव: मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना

हुसैनाबाद, [30/03/2025] – चैती नवरात्र के शुभ अवसर पर हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान स्थित मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना विधि-विधान से संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर पुजेरी रजनीश मिश्रा के सान्निध्य में कलश स्थापना संपन्न हुई, जिसमें यजमान चंदन सिंह ज्योत्सना सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

यहां नौ दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना, हवन, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। भक्तगण पूरे श्रद्धा भाव से माता रानी की आराधना में लीन रहेंगे। नवरात्रि के दौरान मंदिर में प्रतिदिन भव्य आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि इसी वर्ष जनवरी 2025 में हुसैनाबाद अनुमंडलीय मैदान में भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण माननीय पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कराया था, जो श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है।

चैती नवरात्रि का महत्व:
चैती नवरात्रि हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है। यह पर्व शक्ति उपासना का प्रतीक है, जिसमें माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इसे वसंत नवरात्रि भी कहा जाता है, जो हिंदू नववर्ष के आरंभ का संकेत देता है। इन नौ दिनों में व्रत, साधना और धार्मिक अनुष्ठान करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।