हरियाली से होगा विकास, उपाध्यक्ष मेयर मंगल सिंह ने की पेड़ लगाने की अपील

उपाध्यक्ष मेयर ने की पेड़ लगाने की अपील, कहा – “हरियाली से ही होगा शहर का विकास” मंगल सिंह
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के ब्रह्म स्थल के प्रांगण में मेदिनीनगर के उपाध्यक्ष मेयर मंगल सिंह ने आज एक अनोखी अपील की है। उन्होंने शहर के नागरिकों से पेड़ लगाने की अपील की है और कहा है कि हरियाली से ही शहर का विकास होगा।
उपाध्यक्ष मेयर ने कहा, “पेड़ हमारे पर्यावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे हमें ऑक्सीजन देते हैं, वातावरण को शुद्ध करते हैं और हमारे शहर को सुंदर बनाते हैं। इसलिए, मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे अपने घरों के आसपास पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारा शहर तेजी से विकास कर रहा है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि विकास के साथ-साथ हमें अपने पर्यावरण का भी ध्यान रखना होगा। पेड़ लगाने से न केवल हमारा शहर सुंदर बनेगा, बल्कि हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।”
उपाध्यक्ष मेयर की इस अपील का शहर के नागरिकों ने स्वागत किया है और वे पेड़ लगाने के लिए तैयार हो गए हैं। शहर के कई सामाजिक संगठनों ने भी इस अपील का समर्थन किया है और वे पेड़ लगाने के लिए काम करेंगे।
इस कार्यक्रम के तहत सतबरवा के समाजसेवी अतुल कुमार, अभय बाबू ,आशीष कुमार ,छोटू आशुतोष कुमार ,संजू, किशोर जी, किशोर जी ,पवन, आलोक बाबू रौनक, जितेंद्र ,राहुल, मदन जी दिनेश द्विवेदी ,सरवन जी जितेंद्र सिंह काफी लोग उपस्थित!