हरिहरगंज में मेडिकल दुकानों पर संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, नकली व नशीली दवाओं पर कसेगी लगाम
हरिहरगंज/पलामू। हरिहरगंज में शनिवार को औषधि निरीक्षक और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मेडिकल दुकानों पर सघन जांच अभियान चलाया। यह कार्रवाई हाई कोर्ट के निर्देश पर राज्य में नकली, एक्सपायरी और प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत की गई।जांच के दौरान टीम ने मुख्य बाजार स्थित न्यू महावीर मेडिकल हॉल, विकास मेडिकल हॉल, न्यू महामाया मेडिकल हॉल सहित कई दवा दुकानों में स्टॉक, बिल, लाइसेंस एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जांच-पड़ताल की।औषधि निरीक्षक कैलाश मुंडा ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा पहले से चिह्नित संदेहास्पद मेडिकल दुकानों को प्राथमिकता पर जांचा गया है। दुकानों से प्राप्त रिकॉर्ड व जानकारी की समीक्षा कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।सूत्रों के अनुसार सीआईडी मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों की पुलिस को नकली व एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने तथा प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर कड़ी निगरानी बढ़ाने का आदेश जारी किया है। इसी क्रम में हरिहरगंज में यह विशेष अभियान चलाया गया। औषधि विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत मेडिकल स्टोर से ही दवाएं खरीदें और संदिग्ध व अवैध दवाओं के लेन-देन से बचें, ताकि स्वास्थ्य जोखिमों से स्वयं और समाज को सुरक्षित रखा जा सके। जांच टीम में औषधि निरीक्षक कैलाश मुंडा, असिस्टेंट विवेक कुमार, एसआई मोहम्मद शहंशाह तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

