होली मिलन आपसी सौहाद्र बनाए रखने का खुशियाली मानने का पर्व है:- गुड्डू यादव
होली मिलन आपसी सौहाद्र बनाए रखने का खुशियाली मानने का पर्व है:- गुड्डू यादव
गिरिडीह:- गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव के आवासीय कार्यालय में होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें सभी मोहल्ला वार्ड निवासी,सामाजिक कार्यकर्ता,महिलाएं,बच्चे,बुजुर्ग लोगों ने भरपूर रंग गुलाल एक दूसरे को लगाया ,झूला झूले व गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव से आशीर्वाद लिया।होली मिलन कार्यक्रम के दौरान बच्चों,महिलाओं,बूढ़े बुजुर्गों द्वारा नाच गा कर स्वादिष्ट भोजन का भी भरपूर लुफ्त उठाया गया।
साठू ठाकुर,अशोक यादव,विकास यादव,अंशु सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।लोग एक दूसरे को रंग ,गुलाल लगा कर झूमे,नाचे, गाए और स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाए। सहित सभी वर्गों के सामाजिक मोहल्लावासी बच्चे,बूढ़े,युवा,महिलाएं होली मिलन समारोह में शामिल हुए।
