HMT हंट के द्वारा संचालित एजुकेशन मेला का हुआ सफल समापन
HMT हंट के द्वारा संचालित एजुकेशन मेला का हुआ सफल समापन
गिरिडिह :- नगर भवन में hmt हंट द्वारा संचालित एजुकेशन मेला का सफल समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आये कांग्रेस नेता और जिला कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया को बुके और स्मारक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजक सुमन गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम को गिरिडिह के बच्चों और अभिभावकों ने भरपूर सहयोग दिया है, दो दिन के इस एजुकेशन मेले में करीब 3 हजार बच्चो ने भाग लिया और सौ से अधिक ने विभिन्न यूनिवर्सिटीस में एडमिशन के लिए अप्लाई भी किया है। सुमन ने सभी अतिथियों,सहयोगी स्टाफ,और विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में इससे भी बड़ा आयोजन 50 से भी ज्यादा कॉलेजो को लाकर किया जाएगा।
साथ ही सतीश केडिया ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक का सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को अपने भविष्य का निर्माण करने में सही मार्गदर्शन मिलता है बेहतर राज्य के निर्माण के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत सहायक सिद्ध होते है।
वही समीर राज चौधरी ने बताया कि इस दो दिन के एजुकेशन मेला में 20 से भी ज्यादा अलग अलग राज्य के यूनिवर्सिटी के कॉलेज ने भाग लिया जो मुख्यमंत्री क्रेडिट कार्ड योजना वुर e कल्याण से पंजीकृत है।इन कॉलेजो में बच्चो के लिए पढ़ाई के लिए कई सारे विकल्प मौजूद है। उन्होंने कहा सैकड़ो की संख्या में बच्चों ने अपना करियर का विकल्प सुनिश्चित किया है I श्री समीर ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजक सुमन गुप्ता, HMT Hunt, Super Grade education और पूरी टीम को बधाई दिए।

