हिन्दू मुस्लिम कार्ड खेलकर अपनी गन्दी मानसिकता को दर्शाना चाहते है वर्तमान विधायक – रूद्र शुक्ला

हिन्दू मुस्लिम कार्ड खेलकर अपनी गन्दी मानसिकता को दर्शाना चाहते है वर्तमान विधायक – रूद्र शुक्ला
पूर्व विधायक प्रत्याशी पांकी विधानसभा क्षेत्र प्रदेश कोऑर्डिनेटर प्रोफेशनल विंग कांग्रेस मंत्री प्रतिनिधि वित्त सह खाद्ध आपूर्ति विभाग झारखंड सरकार युवा नेता रुद्र शुक्ला जी ने कुछ दिन पहले पांकी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक श्री शशिभूषण मेहता जी के द्वारा मुस्लिम समुदाय पर असामाजिक टिप्पणी करने पर पांकी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक का घोर विरोध और निन्दा करते हैं।।
ज्ञात हो कि पांकी विधानसभा के वर्तमान विधायक ने पांकी विधान सभा के एक पूजा पंडाल से मुस्लिम समुदाय के बारे में अभद्र टिप्पणी किया और आपसी समरसता और भाईचारगी को बिगड़ने का काम किया इसके विरोध में युवा नेता रूद्र शुक्ला ने कहा कि पांकी विधानसभा के वर्तमान विधायक विकास में तो फेल हो ही चुके हैं और जनता विरोद्ध कर रही है जिसके कारण इनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है यह बौखलाहट में हिंदू मुस्लिम और धार्मिक कार्ड खेल रहे हैं इन्हें पता नहीं की पांकी विधानसभा आपसी भाईचारगी के लिए जाना जाता है । मैं तो झारखंड सरकार से मांग करता हूं । कि इस तरह के बयान देने वाले विधायक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए इनकी सदस्यता ही क्यों न समाप्त कर दी जाए जिससे आम जनता को सुकून से जीने का मौका मिलेगा जब से विधायक हुए हैं। इन्होंने कोई भी ऐसा काम नहीं किया जिस से पांकी विधानसभा गौरवान्वित हो सके यह हमेशा हिंदू मुस्लिम को लड़ाने की बातें करते हैं। हमेशा उन्हें तोड़ने की बातें करते हैं यह कभी जोड़ने का काम नहीं किया यह इनकी मानसिकता और भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है ।।
इसलिए मैं वर्तमान विधायक के इस बयान की घोर निंदा करता हूं और झारखंड सरकार से उनकी विधायक की सदस्यता पर पुनः विचार करने के लिए आग्रह करता हूं ।।