HC के जज के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत
हाईकोर्ट के एक जज के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत हो गयी है. यह घटना शुक्रवार सुबह की बतायी जा रही है. बॉडीगार्ड की पहचान बलराम एक्का के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बलराम एक्का को गोली लगने के बाद आनन-फानन में मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बॉडीगार्ड ने आत्महत्या की है या फिर गलती से गोली चली है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा.

