हासनदाग पंचायत सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक, विभागों ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे
मेराल प्रखंड के हासनदाग पंचायत सचिवालय में मुखिया फुलमंती देवी की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर सभी विभागों का समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाल विकास, विद्यालय, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य सहिया, जलसहिया, जन वितरण प्रणाली, प्रज्ञा केंद्र, किसान मित्र, पंचायत स्वयं सेवक विभाग के द्वारा बारी-बारी से समीक्षा बैठक में अपनी बातों को रखा तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में जनवितरण में ई-केवाईसी के साथ नया लाभुकों का नाम जोड़ने, आंगनबाड़ी केंद्र दुनुखाड़ में शौचालय मरम्मती एवं पोताई, हासनदाग पश्चिमी आंगनबाड़ी के जर्जर भवन के मरम्मति की मांग,महिला समुह द्वारा रेजो गांव में बैठक के लिए सामुदायिक भवन की मांग किया गया। साथ ही समूह में नए लोगों को जोड़ने की बात कही गई। स्वयंसेवकों की लंबित मानदेय भुगतान की मांग किया गया। इस अवसर पर समीक्षा बैठक में भाग नहीं लेने वाले स्वास्थ्य विभाग, मध्य विद्यालय हासनदाग ,मध्य विद्यालय रेजो, जनवितरण प्रणाली रेजो के दो तथा हासनदाग के एक जनवितरण प्रणाली दुकान,जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, चार आंगनबाड़ी सेविका राज्स्व विभाग, पर मुखिया ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण करने की बात कही।
इस अवसर पर बीडीसी नंदु चौधरी, रोजगार सेवक रघुवर राम, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी, संतोष चौधरी, विवेकानंद चौबे, रामाशंकर चौबे, यासीन अंसारी,उषा कुमारी, अनिता भारती,सोनी देवी, डोली देवी, प्रदीप चौबे, अनामिका देवी, गीता देवी,मानदेव बैठा, रंजीत कुमार चौबे,सूर्य देव चौधरी संगीता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
