हासनदाग मध्य विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बने मुकेश कुमार ठाकुर

हासनदाग मध्य विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बने मुकेश कुमार ठाकुर

मेराल। प्रखंड के मध्य विद्यालय हासनदाग में प्रबंधन समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप चौबे ने किया। आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों को चुनाव का पर्यवेक्षक राम भारत ने प्रबंधन समिति के नियमावली को पढ़कर सुनाया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद के लिए तीन उमीदवार विनय चौधरी नागेंद्र चौधरी एवं मुकेश ठाकुर के बीच वोटिंग किया गया जिसमें विनय चौधरी को 1, नागेंद्र चौधरी को 5 तथा मुकेश कुमार ठाकुर को 6 मत प्राप्त हुए। सबसे अधिक 6 मत प्राप्त करने वाले उमीदवार मुकेश कुमार ठाकुर को अध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया। जबकि सर्वसम्मति से संयोजिका पद के लिए सुनैना देवी तथा उपाध्यक्ष के लिए उषा कुमारी का चयन किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक राम भरत ने बताया कि प्रबंधन समिति का चुनाव शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पंकज द्विवेदी, शिक्षक समुद्वार, अजय सिंह अर्ध शिक्षक सत्य प्रकाश चौबे प्रमोद चौबे अखिलेश चौबे शिवकुमार चौधरी, दीपक चौबे चीनता देवी चंदा देवी रीना देवी पंकज चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे।