हंस हेंब्रम के रवैया से जनता परेशान, कार्रवाई हो, नहीं तो करेंगे आंदोलन :–पूर्व मंत्री

कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी रजिस्टार हंस हेंब्रम के रवैया से जनता परेशान, कार्रवाई हो, नहीं तो करेंगे आंदोलन : पूर्व मंत्री
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) – दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी रजिस्टार हंस हेंब्रम के रवैया से तंग आकर उनके खिलाफ आवाज उठाया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रत्येक केवाला पर दस हजार रुपए इनको बख्शीश चाहिये. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र केशरी ने चेचरिया स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि इस मामले की लिखित शिकायत सरकार तक किया गया है, जिसकी प्रतिलिपि हमे भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि हुलहुला, पुरना नगर,बैलिया,रमना,बिलासपुर,बहियारी,कूपा, कैलान,बलिगढ़, चितविश्राम एवं पाल्हे के ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत दिया गया हैं.उक्त ग्रामीणों के शिकायत पत्र के आलोक में श्री केशरी ने जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन एवं सरकार से प्रभारी रजिस्टार हंस हेम्ब्रम को प्रभार से हटाकर किसी अन्य पदाधिकारी को प्रभार देने की मांग किया हैं,ताकि क्षेत्र की जनता एवं भूमि रजिस्ट्री कर्ता को न्याय मिल सके है .उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की जांच या रजिस्ट्री दोनो मामलों में विफल रहे है. उन्होंने कहा कि विगत दिनों सगमा प्रमुख अजय साव द्वारा पशु शेड दिलाने के नाम पर लाभुकों से लिये गये राशि वापस कराने के मामले में अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यपालक दंडाधिकारी को जांच कर तीन दिनों के अंदर संबंधितो के विरुद्ध नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराने तथा की गई कारवाई से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इस मामले में भी कोई कारवाई नही किया गया .प्रेसवार्ता में शिवधारी राम,मथुरा पासवान, कमला सिंह, सगमा मण्डल अध्यक्ष दिलीप यादव,भैया राम विश्वकर्मा, दिनेश शर्मा,अरुण कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.