हाजत में बंद एक कैदी ने फांसी से लटक कर की आत्महत्या
लातेहार जिला के महुआडांड़ थाना के हाजत में बंद एक कैदी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। कैदी पर कुरो कला गांव में सचिंद्र कुमार महतो की हत्या का आरोप था। मंगलवार शाम को गिरफ्तारी के बाद थाना हाजत में रखे गए कैदी ने अपने ट्राउजर से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की। बताते चले कि दो दिन पूर्व महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कुरो कला गांव में एक युवक सचिंद्र कुमार महतो की हत्या हो गई थी, छानबीन के दौरान यह मामला प्रेम प्रसंग में हत्या से जुड़ा हुआ पाया गया। इस मामले में पुलिस ने संजय यादव और उनकी पत्नी रीमा यादव को सिसई थाना क्षेत्र के असरो पाहनटोली से गिरफ्तार कर लाई थी। मंगलवार की रात को दोनों आरोपियों को पुलिस ने दो अलग-अलग हाजत में बंद कर दिया, एक हाजत में अकेले बंद आरोपी संजय यादव ने लॉकअप के रॉड में अपने ट्राउजर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल आरोपी को हाजत से निकाला लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को देने के साथ ही मृतक के परिजनों को दिया। वहीं वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार महुआडांड़ अंचल अधिकारी को दंडाधिकारी नियुक्त करते हुए शव का वीडियोग्राफी किया गया साथ ही पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेज दिया। वहीं दंडाधिकारी और परिजनों की मौजूदगी में थाना में लगे सीसीटीवी की जांच की गई जिसमें युवक को सुबह के तीन और चार बजे के बीच फांसी लगाते हुए देखा गया। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने यूडी कांड संख्या 13/24 के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच कर रही है।
