हैवानियत की सारी हदों को पार कर दी , देवर के प्यार में पागल पत्नी ने

देवर के प्यार में पागल पत्नी ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरानउत्तर प्रदेश के आगर जिले में एक पत्नी ने अपने पति की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसका अपने जीजा से अफेयर था. वह किसी भी कीमत पर अपने पति को छोड़ना चाहती थी. इसलिए पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर पहले अपने मोची पति को जहरीली चाय पिलाई.
यह माजरा हैं
थाना क्षेत्र के गांव नानपुर में अशोक कुमार मोची का काम करता था। वह आगरा की एक जूता फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस के मुताबिक 8 नवंबर की रात उसकी पत्नी कंचन ने अपने जीजा के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है. बताया कि पहले अशोक को चाय में कीटनाशक गोलियां मिलाकर पिलाया गया। वह बेहोश हो गया।यूट्यूब से सीखा तरीका
पुलिस ने बताया कि दोनों ने यूट्यूब पर देखने के बाद चाय में कीटनाशक गोलियां मिलाकर पी लीं. इसके बाद सफी का गला घोंट दिया गया. जांच में पता चला कि चचेरे भाई का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध था। पुलिस ने उसके कब्जे से जहर का इंजेक्शन और डिब्बा भी बरामद किया है.